
खेल कूद और शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेंगे रेलवे कर्मचारियों के बच्चे
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे वुमेंस आर्गनाईजेशन (सर्वो) का बच्चों के लिए विशेष ग्रीष्मकालीन कैंप 12 यानि सोमवार से चक्रधरपुर रेलवे आर्फिसर्स क्लब में शुरु होगा। 12 से 25 मई तक आयोजित होने वाले इस समर कैंप में 6 से 12 वर्ष के बच्चे भाग लेंगे जिसमें उन्हें खेल कूद के साथ साथ शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
इस कैंप में बच्चों के लिए लर्निंग प्रोग्राम, स्पोर्टस, आर्टस, इंडोर और आउटडोर गेम इत्यादि गतिविधियों में बच्चें भाग लेकर इसका लाभ उठाएंगें। कैं प में इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।
कैंप में शामिल होने का शुल्क 7 सौ रुपया है। केवल रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए आयोजित होने वाले इस कैंप में भाग लेने के लिए सर्वो की अध्यक्षा निक्की हुरिया और सचिव भारती मीणा ने रेल कर्मचारियों से आग्रह किया है।