
दंतेवाड़ा : बारसूर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति अपने पास अवैध हथियार और गोला बारूद रखकर बाजार चौक के पास घूम रहे हैं ।मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना पर बारसूर पुलिस द्वारा नाकेबंदी करके एक संदेही व्यक्ति को बारसूर बाज़ार चौक के पास से हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम मदन मण्डावी निवासी गंजेनार थाना नकुलनार का होना बताया। उक्त संदेही के क़ब्ज़े से एक बैग में रखे 30 नग 315 बोर के राउंड, 20 नग 12 बोर के राउंड, 30 नग डेटोनेटर बरामद किया गया, जिसे नक्सलियों को सप्लाई देने के लिए रखा होना बताया
विस्तृत पूछताछ में आरोपी मदन मण्डावी ने बताया कि विगत पाँच छह वर्षों से वह लगातार नक्सलियों के संपर्क में रहा है और नक्सलियों को अन्य राज्यों से भारी मात्रा में 9mm पिस्टल, 315 बोर, 12 बोर देसी कट्टा जैसे अवैध हथियार, गोलाबारूद व विस्फोटक सामग्री खरीदकर दन्तेवाड़ा में लाकर नक्सलियों को देना स्वीकार किया। प्रकरण में कई नक्सलियों के साथ अन्य आरोपियों के नाम का ख़ुलासा भी किया गया।
आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपीगण अनुज सिंह निवासी नकुलनार ठाकुरपारा,विनोद ओयामी उर्फ विनोद कश्यप , निवासी पटेलपारा नकुलनार एवं गोपाल कश्यप पिता चैतूराम कश्यप को गिरफ़्तार किया गया। पूछताछ में उक्त गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मदन मण्डावी निवासी गंजेनार (पूर्व में गिरफ्तार), विनोद ओयामी उर्फ विनोद कश्यप के साथ अन्य राज्यों से आरोपी अनुज सिंह (पूर्व में गिरफ्तार) के सहयोग से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद व विस्फोटक सामग्री खरीदकर दन्तेवाड़ा में लाकर गोपाल कश्यप के साथ मिलकर नक्सलियों तक पहुँचाते थे।
इनके द्वारा नक्सलियों को हथियार व कारतूस सप्लाई करने में सहयोग करने वाले कई और लोगों के नामों का ख़ुलासा किया गया है, जिनकी तलाश एवं नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है। पुलिस अन्य संभावित लिंक एवं सहयोगियों की जानकारी एकत्र कर रही है, जिससे इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
बाइट :-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृति राजनला नक्सल ऑप्स दंतेवाड़ा