छत्तीसगढ़

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 के लिए नेहा सलाम की दावेदारी ने दिग्गजों की उडाई नींद

पढ़ी-लिखी एम कॉम उत्तीर्ण नेहा सलाम को गांव गांव मिल रहा है समर्थन

मरवाही के वर्तमान जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी की पत्नी शकुंतला मरावी को दे रही दे रही नेहा सलाम कड़ी टक्कर

नवगठित जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही के क्षेत्र क्रमांक 8 से लड़ रही युवा प्रत्याशी नेहा सलाम के धुआंधार प्रचार से राजनीतिक दिग्गजों की नींद उड़ गई है। नेहा सलाम नामांकन भरने के बाद जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 के गांव में धुआंधार चुनाव प्रचार पर है जहां उन्हें व्यापक जन समर्थन मिल रहा है।

आदिवासी अंचल गौरेला पेंड्रा मरवाही में पंचायती राज चुनाव में भाग्य आजमाने के लिए अब युवा एवं पढ़े-लिखे प्रत्याशी सामने आ रहे हैं जो परंपरागत ग्रामीण राजनीति से हटकर विकास की राजनीति करना चाहते हैं उनके मन में एक जज्बा है जो आदिवासियों के जीवन में सुधार चाहता है।

इन्हीं सब भावनाओं के साथ मारवाड़ी विकासखंड के ग्राम अंडी में रहने वाली नेहा सलाम चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रही है तथा वे क्षेत्र क्रमांक 8 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। ग्राम मंडी में रहने वाले रिटायर्ड हवलदार सरोधन सिंह की बेटी नेहा सलाम आदिवासी समाज के लिए बहुत कुछ करने की इच्छा रखती हैं तथा इसके लिए वह आदिवासियों की नई पीढ़ी की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहती हैं ताकि उनमें बदलाव हो।

नेहा सलाम कहती है कि यदि उन्हें इस क्षेत्र की जनता चुनाव जीतती है तो वह पहले शिक्षा को प्राथमिकता देगी। उनकी दिली इच्छा है कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए क्षेत्र के युवाओं के लिए शान कोचिंग का प्रबंध करें ताकि उन्हें बिलासपुर रायपुर भोपाल दिल्ली कोचिंग के लिए न जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में किसानों के खेतों में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है जिसके कारण किसानों की खासकर आदिवासी किसानों के जीवन में खुशहाली नहीं आ पाई है ऐसे में जरूरी है कि सिंचाई के साधनों का किसानों को लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि ग्राम बगड़ी उनकी ससुराल है जहां बगड़ी बांध स्थित है उस बांध से बरसात के समय बहुत सारा पानी व्यर्थ में बह जाता है ऐसे में उनका प्रयास होगा कि जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के बाद वे बगड़ी बांध को धनपुर स्थित भंवतरा बांध से नहर के माध्यम से जुड़ जाए ताकि बगड़ी बांध का वेस्टेज पानी भंवतरा में णभरा जा सके इससे इस क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा और कृषि रकबे में बढ़ोतरी होगी।

नेहा सलाम की आठवीं तक की शिक्षा भोपाल तथा 12वीं से लेकर एम काम तक की शिक्षा रायपुर बिलासपुर में हुई है यही कारण है कि वह आदिवासियों की शिक्षा के लिए काम करना चाहती हैं। 29 वर्षीय युवा प्रत्याशी नेहा सलाम ने बताया कि वह स्वयं भी अपने पिता की प्रेरणा से सब इंस्पेक्टर की परीक्षा के लिए तैयारी कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि वह समाज की सेवा के लिए राजनीति के मैदान में उतरी है तथा नया कुछ करना चाहती हैं। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 के सदस्य के लिए चुनाव मैदान में उतरी नेहा सलाम नामांकन भरने के बाद दुर्गा मंदिर धनपुर में माता रानी के दरबार में शीश नवाया तथा अब धुआंधार प्रचार पर हैं। खास बात यह है कि नेहा सलाम का सीधा मुकाबला मरवाही के जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी की धर्म पत्नी शकुंतला मरावी से है जिससे चुनाव दिलचस्प हो गया है

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button