छत्तीसगढ़

चौकी तारा पुलिस ने सड़क दुर्घटना रोकने चालकों का कराया नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण, यातायात नियमों के पालन पर चालकों को फूल देकर किया सम्मानित, जरूरतमंद लोगों को किया हेलमेट वितरण

सूरजपुर । डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के आयोजन करने, चालकों के नेत्रों का परीक्षण कराने तथा नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में चौकी तारा पुलिस के द्वारा वाहन चालकों के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, हेलमेट रैली तथा जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरण के साथ ही यातायात नियमों का पालन कर हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने वालों को फूल देकर सम्मानित किया है।

चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण।
वाहन चालकों के नेत्र सही रहेंगे तो सफर के दौरान सड़क पर दुर्घटनाएं कम होगी और लोग सुरक्षित रहेंगे इसी उद्धेश्य को लेकर गुरूवार, 30 जनवरी को चौकी तारा पुलिस के द्वारा चौकी परिसर में वाहन चालकों के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कराया।

इस शिविर में डॉक्टर के द्वारा 156 लोगों को नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी दवा उपलब्ध कराया इस दौरान चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने चालकों को कहा कि सफर के दौरान संयमित गति व सतर्कता बरते, यातायात नियमों का पालन करें, गलत तरीके से ओव्हर टेक न करें और कभी भी शराब के नशे में वाहन न चलाए।

निकाली हेलमेट रैली
दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करने के लिए चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस जवानों के द्वारा बाईक पर हेलमेट रैली निकाली गई यह रैली ग्राम शिवनगर से साल्ही तिराहा तक गई।

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर हेलमेट रैली रूककर हेलमेट क्यों पहनना चाहिए, जीवन की रक्षा के लिए यातायात नियम का पालन क्यों जरूरी है, नियमों का पालन नहीं करने से क्या हानी होती है इसकी जानकारी दी गई। नागरिकों को बाईक पर तीन सवारी नहीं चलने, हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्यता के बारे में बताया गया और नशे की स्थिति में कभी भी वाहन नहीं चलाने की समझाईश दी गई।

हेलमेट पहनने वालों को फूल देकर किया गया सम्मानित
इस अवसर पर एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी ने जरूरतमंद 80 .वाहन चालकों को हेलमेट वितरण कर कहा कि हेलमेट पहनने के महत्व और सड़क पर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे, हेलमेट केवल यातायात नियमों का पालन करने के लिए नहीं, बल्कि जीवन बचाने के लिए एक आवश्यक साधन है।

पुलिस अधिकारियों ने नेशनल हाईवे पर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं सीटबेल्ट लगाने वालों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया और कहा कि आप जिम्मेदार नागरिक है और अपनी व दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन कर हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर सफर कर रहे है आपके ऐसा करने से दूसरों को भी इसकी प्रेरणा मिल रही है।

उक्त हेलमेट ट्रांसपोर्टरों के सहयोग से वितरण किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रेमनगर जे.एस.कंवर, डॉ. एस. राजवाड़े, ऋषि कुमार साहू, पुलिस के अधिकारी व जवान सहित स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button