रायगढ़, 27 जनवरी 2025: आयुष ग्राम एकताल में योग के महत्व को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन निदेशालय आयुष से प्राप्त निर्देशों के आधार पर किया गया, जिसमें जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सी. एस. गौरहा के मार्गदर्शन में और डॉ. प्रशांत कुमार सक्सेना के नेतृत्व में योग अभ्यास प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम में जिला मुख्यालय से आए योग चिकित्सक डॉ. जाग्योतसिनी बारला और डोलनारायण साहू ने बच्चों, शिक्षकों और ग्रामवासियों को योग के विभिन्न आसनों और अभ्यासों के माध्यम से स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने की विधि सिखाई। डॉ. प्रशांत सक्सेना ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा का अचूक तरीका बताया और सभी से इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अंत में, उपस्थित जनसमूह, स्कूली बच्चों और शिक्षकों को स्वास्थ्यवर्धक अंकुरित अनाज, क्वाथ तथा अन्य उपहार वितरित किए गए। साथ ही, सभी को नियमित योगाभ्यास की शपथ भी दिलाई गई। इस कार्यक्रम में स्कूल के समस्त शिक्षक, प्राचार्य, मितानिन और अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता में मितानिन ट्रेनर श्री सरोज पंडा, तिलोत्तमा, रुक्मणी और डोलनारायण का विशेष योगदान रहा।