सीआईएसएफ जवान ने ठेका श्रमिक को पीटा, साथियों ने किया काम बंद
बैलाडीला: सीआईएसएफ जवान पर मजदूर से मारपीट का आरोप, काम बंद कर श्रमिकों ने किया चक्काजाम
बैलाडीला में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान पर एक ठेका मजदूर से मारपीट का आरोप लगा है। घटना एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना के स्क्रीनिंग प्लांट-2 की पालवंचा लाइन के पास हुई।
मजदूर दामोदर के अनुसार, वह कार्य स्थल पर काम कर रहा था, जब सीआईएसएफ जवान ने गेट पास दिखाने के नाम पर उसे लात-घूंसों से मारा। इस घटना के विरोध में करीब 250 ठेका श्रमिकों ने काम बंद कर चक्काजाम कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के प्रशासनिक भवन में मुख्य महाप्रबंधक और श्रमिक संगठनों एसकेएमएस, इंटक, और सीआईएसएफ इकाई के अधिकारियों के बीच बैठक की जा रही है। मजदूर संगठनों ने आरोपित जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।





