
जशपुर जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक और नाबालिग बच्ची को महाराष्ट्र के इस्लामपुर जिले से खोजकर 23 जनवरी 2025 को सकुशल परिजनों के हवाले किया गया। इस दौरान जशपुर पुलिस ने 21 वर्षीय आरोपी नीरज कुमार साह को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
यह घटना थाना बगीचा क्षेत्र के अंतर्गत 7 दिसंबर 2024 को घटित हुई थी, जब एक परिवार ने अपनी 15 वर्षीय बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन घर से बिना बताए चली गई थी, और किसी व्यक्ति द्वारा उसे बहला-फुसला कर ले जाने का संदेह था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि बच्ची इस्लामपुर, जिला सांगली (महाराष्ट्र) में है।
जशपुर पुलिस ने सक्रिय मुखबीर तंत्र और तकनीकी टीम की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया और बच्ची को सकुशल बरामद किया। पूछताछ में आरोपी नीरज कुमार साह ने स्वीकार किया कि उसने बच्ची को शादी का झांसा देकर भगा लिया था और इस्लामपुर में उसके साथ दैहिक शोषण भी किया था।
आरोपी के खिलाफ थाना बगीचा में बी एन एस की धारा 137(2), 87, 64(2m), 4, 6 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस सफलता में सहायक उप निरीक्षक श्री दिनेश पुरैना, महिला प्रधान आरक्षक पुन्नी बाई और आरक्षक इमानुएल लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
साथ ही, जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत 1 जनवरी 2025 से अब तक 18 से अधिक गुम बच्चों को खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी (नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुस्कान) के मार्गदर्शन में पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है।