
वही शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है और अगर वही शिक्षक वही गुरु शैतान वाली हरकत करने लगे तो मामला थाने तक पहुंचना लाजमी है
करपी पाली खरसिया निवासी माता पिता जो अपने दो मासूम बच्चों के साथ उनके भविष्य को लेकर चिंतित है ,वो माता पिता अपने दोनों बच्चों को लेकर न्याय के लिए थाने पहुंच गए है
हमने जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि उनके दोनों बच्चे कर पी पाली शासकीय स्कूल में चौथी और तीसरी क्लास में पढ़ते है , दोनो बच्चों के बाल काट कर स्कूल जाने पर भी शिक्षक द्वारा और बाल काट कर आओ कह कर बच्चों से मारपीट की गई और उन्हें धक्के मार कर स्कूल से निकाल दिया गया , जब रोते रोते बच्चे घर पहुंचे तो अपनी मां को सब बताया मां ने बच्चो के पिता को काम पर से घर बुलाया और सारी बात बताई पिता ने टीचर से बात की तो शिक्षक ने कहा जो करना है कर को। जहां जाना है जाओ मेरे स्कूल में दोनों बच्चे कदम नहीं रखेंगे।
फड़ियादी माता पिता अब थाने पहुंचे है हमने उनसे जो भी जानकारी ली है वो आपके सामने है