छत्तीसगढ़

जशपुर पुलिस का नशा विरोधी अभियान संपन्न, 5 हजार से अधिक लोगों को दिलाई गई शपथ

जशपुर ।  अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस (26 जून) के अवसर पर जशपुर पुलिस द्वारा “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत चलाए गए विशेष पखवाड़े का समापन हो गया। यह अभियान जिले भर में व्यापक स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें बाजारों, हाट-बाजारों, स्कूल-कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर आम नागरिकों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में 15 दिवसीय यह जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 5,546 लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई, वहीं 2,032 नागरिकों को नशा मुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

प्रमुख आँकड़े इस प्रकार हैं:

सिटी कोतवाली जशपुर: 295 नागरिक जागरूक, 124 को प्रमाण पत्र

थाना पत्थलगांव: 1,237 को शपथ, 422 को प्रमाण पत्र

थाना बगीचा: 1,251 नागरिक शामिल

अन्य थाना क्षेत्र: कुनकुरी (368), दुलदुला (165), फरसाबहार (33), कांसाबेल (113), नारायणपुर (148), सन्ना (37), आस्ता (61), तुमला (32), आरा (30), मनोरा (80), सोनक्यारी (131), पंडरा पाठ (224), दोकड़ा (47), कोतबा (309), करडेगा (80), ऊपर कछार (210), कोल्हेनझरिया (53)

इस अभियान के दौरान “नशे को ना, ज़िंदगी को हां” जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ विद्यार्थियों व नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया और उन्हें सहयोगी बनने का आह्वान किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा,

> “नशा अपराध और सड़क दुर्घटनाओं की एक प्रमुख वजह है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को इसके खतरों से आगाह करना और युवाओं को एक बेहतर भविष्य की ओर प्रेरित करना है। हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता अभियान लगातार चलाए जाएं।”

जशपुर पुलिस का यह अभियान “नशा मुक्त भारत” की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में सराहा जा रहा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button