
धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र के खरसिया सडक मे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमे बाईक सवार 2 युवकों की मौत होने की जानकारी मिली है
प्राप्त जानकारी अनुसार 26 अप्रेल 25 की शाम को लगभग 6 बजे पल्सर मोटरसाइकिल CG13 AO 3793 खरसिया रोड मे अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई हुई। जिससे दो नव युवक मौके पर मौत हो गई थी।
हादसे को देखकर रास्ते मे लोगों की भीड़ जमा हो गई जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। राहगीरों ने डायल 112 को कॉल किया।
सुचना पर धर्मजयगढ़ 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर युवकों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया है । शव को धर्मजयगढ़ हॉस्पिटल मरचूरी मे रखा गया है पुलिस आज शव पंचनामा भरकर आगे की जाँच कार्यवाही करेगी।
मृतक के नाम –
कमलेश राठिया पिता संतोष राठिया उम्र 17 वर्ष निवासी बायसी थाना धर्मजयगढ़
देवरत्न राठिया पिता महेन्द्र राठिया उम्र 30 वर्ष निवासी खड़गॉव थाना धर्मजयगढ़