छत्तीसगढ़
मुंगेली ब्रेकिंग : नहर में डूबने से 7 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, गांव में शोक का माहौल

मुंगेली। जिले के ग्राम डोंगरिया से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां एक सात वर्षीय मासूम की नहर में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन और मोहल्लेवासी गहरे सदमे में हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई की दोपहर करीब 12:30 बजे शुभम यादव, उम्र 7 वर्ष, पिता हीराम राम यादव खेलते-खेलते गांव के पास स्थित एक नहर में नहाने चला गया। कुछ देर बाद परिजनों को उसका शव पानी में तैरता नजर आया। आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 50 बिस्तर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।





