पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर आज छत्तीसगढ़ के सभी 187 नगरीय निकायों में अटल परिसर भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया इसी तर्ज पर सारंगढ़ नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 8 में एक बाल उद्यान स्थल को ध्वस्त करते हुए अटल परिसर का निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया।उक्त मामले में नपा उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार ने बताया कि उक्त परिसर के निर्माण हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड क्रमांक 09 में प्रस्ताव पारित किया गया था
लेकिन मुख नगर पालिका अधिकारी द्वारा आनन फानन में अटल परिसर भूमिपूजन को वार्ड क्रमांक 08 में स्तिथ बाल उद्यान स्थल को ध्वस्त करते हुए भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया जो कि बहुत ही निदनीय चर्चा का विषय है बच्चे के खेलने वाले स्थल को इस तरह से ध्वस्त करना पीड़ा दायक है हम सभी पार्षदगण इसकी निदा करते है।उक्त स्थल के चयन के विवाद को देखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा जारी प्रेषक निमंत्रण पत्र पर विधायक, नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और पार्षदगण नाम नही डालना प्रोटोकॉल तोड़ कर अवहेलना किया गया है इस घटना को नगर पालिका अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व पार्षदों ने बड़ी चूक के रूप में देखा और कार्यक्रम में भाग लेने से मना कर दिया।