मुन्ना महन्त की रिपोर्ट✍️
छाल:- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के विकास खण्ड धर्मजयगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोजिया के ग्रामीणों को शासकीय उचित मुल्य की दुकान से सही समय पर राशन नहीं मिलने का मामला सामने आ रह है । जिसे लेकर ग्राम पंचायत बोजिया के आश्रित ग्राम चितापली के संचालक शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिलने के संबंध मे जिला कलेक्टर रायगढ़ के जनदर्शन में पहुंचे |
जहां उन्होने अपनी शिकायत में कहा है कि ग्राम – चितापाली ग्राम पंचायत बोजिया जिसका उचित मूल्य का दुकान कंमाक – 412009008 है। जिसका संचालन श्यामदास मंहत निवासी ग्राम पंचायत बोजिया द्वारा किया जा रहा है।
ग्राम बासी जब उक्त राशन दुकान मे राशन लेने जाते है तब उक्त राशन दुकान के संचालक श्यामदास मंहत द्वारा मशीन पर सभी ग्रामवासियों का फिंगर प्रिंट लिया जाता है। एवं उसके द्वारा राशन कार्ड में भी संबंधित माह की चावल देने की प्रविष्टि भी किया जाता है लेकिन तत्काल राशन नही है राशन कल परसो दिया जायेगा, कहकर टाल मटौल करता है ।
सभी ग्रामवासियों को विगत तीन माह से राशन नही मिल पाया है ।जबकि उक्त राशन दुकान के संचालक श्यामदास मंहत द्वारा हर महीने मशीन पर सभी ग्रामवासियो का फिंगर प्रिंट ले लिया गया है। सभी ग्राम वासियो को राशन नहीं मिल पाना और उक्त राशन दुकान के संचालक श्यामदास मंहत के राशन दुकान ने हर माह राशन का आबंटन होना समझ से परे है । आखिर राशन जाता कहा है ।
क्या भोले भाले ग्रामीणों का राशन दुकान संचालक द्वारा कोचियाओ को बेचा जाता है । या फ़िर केवल कागजों में ही उठाव दिखा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है । इस दुकान की सबसे बड़ी बात यह है कि इस दुकान का संचालन श्याम दास महंत के पुत्र प्रदीप दास द्वारा किया जाता है ।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके घरों में खाने के लाले पड़ने लगे है। । क्योंकि लगातार तीन महीनों से चावल नहीं दिया जा रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्दी उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो वे छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय के पास जाकर शिकायत करने की बात भी कह रहे है ,क्योंकि दुकान संचालक के बेटा कहता फिरता है कि भाजपा सरकार भ्रस्ट है तभी चावल नहीं मिल रहा है ।
हमारी कांग्रेस के समय में हमेशा चावल मिलता था । अब देखने वाली बात होगी कि क्या ग्रामीणों कि राशन मिलेगी या नहीं ,क्या दुकान संचालक के ऊपर कार्यवाही होगी या फ़िर अपनी पहुंच के दम पर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा | यह तो आने वाले समय में पता चल सकेगा ?