
रायगढ़। कल शनिवार को एकादशी के दिन संजय कॉम्प्लेक्स स्थित खाटू श्याम मंदिर में अयूब अली पहुंचे। पूजा अर्चना की एवं बाबा श्याम से जीत का आशीर्वाद मांगा। अयूब अली ने कहा कि मैने बाबा श्याम के बारे में बहुत सुना है एवं उनके चमत्कारों के बारे में भी सुना है इन्हें कलयुग का भगवान एवं हारे का सहारा कहा जाता है और मुझे बाबा श्याम पर पूरा भरोसा है कि वह मुझे हारने नहीं देंगे। अयूब अली ने कहा की वार्ड में अब परिवर्तन की आवश्यकता है। प्रदेश में भाजपा की सरकार है। रायगढ़ में भाजपा के ऊर्जावान आधुनिक सोच वाले विधायक हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा का केन्द्र से लेकर राज्य और अब जनता के आशीर्वाद से शहर सरकार भी बनने ज रही है। ऐसे मैं वार्ड पार्षद भाजपा का होने से निश्चित रूप से विकास होगा। स्थानीय विधायक व वित्त मंत्री ओपी चौधरी का विजन सिर्फ विकास है। एक ही राजनीति विकास की राजनीति को मूल मंत्र बनाकर काम कर रहे है। वार्ड नंबर 17 में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी अय्यूब भाई सरल, सहज व मिलनसार व्यक्ति है। एक बार जनता जरूर विचार करेगी।
अय्यूब अली ने अपनी बात रखते हुए कहा की वार्डवासियों को एक विचार करना होगा। अच्छे के लिए बदलाव जरूरी होता है। एक मौका मुझे दे किसी को निराश नही करूँगा।