बंद खदान के पास जिंदा नाला को पाटकर रोका प्रवाह, कार्रवाई की मांग

कुड़ेकेला :- जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध कार्य करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शिकायत के बाद भी ऐसे मामलों पर कार्रवाई के अभाव में अवैध रूप से कब्जा करने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। रायगढ़ जिले के छाल एसईसीएल क्षेत्र में बंद खदान के पास स्थित जिंदा नाला को अवैध रूप से पाटकर प्रवाह रोकने का मामला सामने आया है। 
कुछ स्थानीय रसूखदारों ने जिंदा नाला पर फ्लाई एश डंप करवा कर नाला को पाट दिया है। इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई की बात सामने नहीं आ पाई है। जानकारी के अनुसार करीब सौ साल से यह नाला अस्तित्व में है लेकिन कुछ लोगों ने अनैतिक लाभ के उद्देश्य से इस नाले पर फ्लाई एश डलवा दिया है जिससे चिल्दा नामक इस नाला का मूल स्वरूप विकृत हो गया है।

इसके साथ ही यह नाला स्थानीय लोगों के निस्तारी का मुख्य साधन था। नाले के पाट दिए जाने के बाद निस्तारण की समस्या हो गई है। अधिवक्ता ने बताया है कि इससे पहले भी शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन उस पर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।




