कोरबा में सिर पत्थर से कुचलकर व्यक्ति की हत्या

सागौन बाड़ी में पड़ी मिली खून से लथपथ लाश; नहीं हो सकी पहचान
छत्तीसगढ़ के कोरबा में पत्थर से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसमा के साप्ताहिक बाजार के पास सागौन बाड़ी में एक लाश पड़ी मिली। गुरुवार की सुबह राहगीरों की नजर शव पर पड़ी।
उन्होंने देखा कि व्यक्ति के सिर को पत्थर से कुचला हुआ था। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना तत्काल 112 की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची टीम में संबंधित थाना उरगा पुलिस को दी।
व्यक्ति के सिर को पत्थर से कुचला हुआ है।
बेरहमी से पत्थर से कुचलकर मारा गया
उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी घटना की सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच कार्रवाई शुरू करते अपने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोरबा सीएसपी भूषण एक्का भी मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों की माने तो व्यक्ति कौन है और कहां का रहने वाला है। इस बात का पता नहीं चल सका है, लेकिन उसके हत्या करने वालों ने बेरहमी से पत्थर से कुचलकर मारा है।
सागौन बाड़ी में लाश मिलने की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम।
डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उसे जगह को घेराबंदी कर सील कर दिया मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सर पर पत्थर से कुचलकर हत्या करने की बात सामने आई है। लाश को देखकर लगभग उसकी उम्र 50 से 55 तक आंकी जा रही है। उसके सर के बाल पके हुए हैं। वही फुल पैंट और चप्पल पहना हुआ है
सुबह राहगीरों ने सागौन बाड़ी में लाश देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
शर्ट के ऊपर एक जैकेट भी है
इसके अलावा शर्ट के ऊपर एक जैकेट भी है। अभी मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। इसके बाद तलाशी ली जाएगी और आगे की पहचान कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी व्हाट्सएप और आसपास गांव में कोटवार के माध्यम से पहचान के लिए मुनादी कराई जा रही है।
परिजनों के मिलने के बाद ही पता चल सकेगा की कौन है, कहां का रहने वाला है, कब और कैसे घर से निकला था।





