सूने मकान से चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, मामले का आरोपी किया गया गिरफ़्तार
थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से गलाया हुआ सोने का टंच लगभग 07 ग्राम कुल कीमती 45000/-, मोबाइल 01 नग 15000/- कीमती कुल मशरूका 60000/- किया गया बरामद
आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे भी चोरी के प्रकरण मे चालान हो चुका हैं, आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई थी
सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी संदीप अधिकारी साकिन भगवानपुर गांधीनगर द्वारा दिनांक 24/01/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 21/01/24 कों अपने परिवार के साथ शादी समारोह मे बलरामपुर गया था,
दिनांक 23/01/24 कों प्रार्थी कों सूचना मिला की प्रार्थी के मकान का ताला टुटा हुआ हैं, तब प्रार्थी वापस आकर देखा तो प्रार्थी के मकान के घर मे रखे आलमारी से नगदी रकम, सोने का कान का बाली, मंगलसूत्र एवं 01 नग सैमसंग मोबाइल चोरी कर लिया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 36/24 धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेही का पता तलाश किया जा रहा था, मामले के आरोपी के सम्बन्ध मे मुखबीर भी तैनात किये गये थे जो पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ की नेहरूनगर डिगमा का पूर्व बदमाश सुरेश किर्तनिया अपने कब्जे मे प्रार्थी संदीप अधिकारी के मकान से चोरी किया गया मोबाइल एवं गहनो कों गलाकर बनाया हुआ टंच रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतज़ार कर रहा हैं,
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल संदेही कों हिरासत मे लेकर पकड़कर पूछताछ किये जाने पर अपना नाम सुरेश किर्तनिया उम्र 24 वर्ष साकिन नेहरूनगर डिगमा मंगल बाजार के पास गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर प्रार्थी के मकान मे चोरी किया जाना स्वीकार किया गया,
आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सोने कों गलाकर बनाया हुआ सोने का टंच लगभग 07 ग्राम कुल कीमती 45000/-रुपये, मोबाइल 01 नग 15000/- रुपये कीमती कुल मशरूका 60000/- रुपये बरामद किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे भी चोरी के प्रकरण मे चालान हो चुका हैं, पूर्व मे आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई थी।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक ललन प्रसाद गुप्ता, आरक्षक उमाशंकर साहू, बृजेश राय, अतुल सिंह, विकाश मिश्रा, रमेश राजवाड़े शामिल रहे।