मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय का वार्षिकोत्सव 23 दिसंबर को,
पोडाहाट स्टेडियम में विधायक सुखराम उरांव के मुख्य आतिथ्य में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच होगा भव्य समारोह का आयोजन
विद्यालय के वार्षिक विवरणी और उपलब्धियां युक्त वार्षिक पत्रिका यात्रा-पथ 2024 का होगा विमोचन
चक्रधरपुर । शहर के प्रसिद्ध मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय का वार्षिकोत्सव 23 दिसंबर को स्कूल के मैदान अथवा पोडाहाट स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ मनाया जाएगा इसके पूरी तैयारी शुरु कर दी गई है। वार्षिकोत्सव 23 दिसंबर सोमवार को 10. 30 मैदान में बने पंडाल में आयोजित होगा।
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव शामिल होंगे। वहीं अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्रिय शिक्षा संयुक्त निदेशक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के टोनी प्रेमराज टोप्पो विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षा शिक्षा अधीक्षक सह अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के प्रवीण कुमार शामिल होंगे।
वाार्षिकोत्सव को लेकर शनिवार को एक तैयारी बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या सोसन प्रभावती खेस ने की। उन्होंने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी मारवाड़ी स्कूल में वार्षिकोत्सव भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव में मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के वार्षिक विवरणी से संबधित वार्षिक पत्रिका यात्रा-पथ 2024 का विमोचन एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। पिछले साल बच्चों के द्वारा किए गए उल्लेखनी उपलब्धि सहित स्कूल शिक्षा कला कौशल की गतिविधियां प्रस्तूत की जाएगी। इस अवसर पर छात्र छात्रों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तूत किए जाएगें जिसका अभ्यास बच्चों के द्वारा किया जा रहा है।
आज के इस बैठक में मुख्य रुप से प्राचार्या सोसन प्रभावती खेस के अलावा शिक्षक राकेश कुमार,पंकज कुमार प्रधान, शिवशंकर प्रधान, हेमंत कुमार पान, सुचित्रा कपूर ,मंजू कुमारी, पुनता मांझियन, ममता पूर्ति, दिव्या प्रधान, उर्मिला प्रधान, प्रेमचंद महतो, लखीलाल प्रधान, लक्ष्मी टूटी, प्रीति पाठक, प्रीति महतो, प्रियंका सोरेन, सुषमा डाहंगा, दीपक कुमार सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।