
राजगांगपुर- राजगांगपुर स्थित मारवाड़ी पंचायत धर्मशाला के सभागार मे 30 जून 2024 रविवार को शाम 7 बजे राजगांगपुर के वरिष्ठ नागरिक संघ का आगामी दो वर्षों के लिए नए कार्यकर्ताओ का चुनाव सम्पन्न हुआ । उक्त कार्यक्रम राजगांगपुर वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष डाक्टर हरेकृष्ण पंडा के नेतृत्व में की गई ।
आपको बता दे इस अवसर पर सर्वप्रथम जून माह मे जन्मे 21 वरिष्ठ नागरिकों के जन्म दिवस पर केक काटकर पालित की गई । वही संघ के अध्यक्ष के द्वारा विगत वर्षों मे किए गए कार्यों की विवरणी प्रदान किए गए ।
डाक्टर उमेश चंद्र गुरु, सुधीर राणा, हेमंत सिंह, ओ.पी. अग्रवाल, पी. एन. सामल मंचासीन रह कर अपना अपना मत व्यक्त किए, उसके बाद चुनाव की प्रक्रिया की गई संघ के सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से पुनः डाक्टर हरेकृष्ण पांडा को अध्यक्ष चुना गया।
उसी प्रकार उपसभापति के रूप मे पी.एन.सामल एवं ओम प्रकाश अग्रवाल, साधारण संपादक, जगतनारायण शर्मा, सह संपादक अरविन्द कनानी एवं गौरी शंकर शर्मा और कोषाध्यक्ष के रूप मे हेमंत सिंह को मनोनीत किया गया ।
उक्त चुनाव निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद शर्मा के द्वारा परिचालित की गई । कार्यक्रम को अरविन्द कनानी, हेमंत सिंह, कुंज बिहारी शर्मा, अरविन्द साहु प्रमुख परिचालना किए वही साधारण संपादक जगतनारायण शर्मा सभा के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन किए ।