
ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में आवेदन देने सुबह से पहुंच रही जनता
संभागायुक्त ने लिया जायजा
बलरामपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा शासकीय कार्यों में पारदर्शिता और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सुशासन तिहार की शुरुआत की गई है। जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत प्रथम चरण में 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किया जा रहे हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोग निरूसंकोच आवेदन दे रहे हैं।
लोगों को भरोसा है कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित पहल की जाएगी। सुशासन तिहार के तहत आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिले की सभी 476 ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों और जिला मुख्यालय में आवेदन लिए जा रहे हैं।
प्रथम चरण के दूसरे दिवस लोगों के द्वारा अपनी समस्या, शिकायत और मांगों को लेकर सुबह 10 बजे से नगरीय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों में पहुंचकर शाम 05 बजे तक समाधान पेटी के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है। आवेदन लेने की प्रक्रिया शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 तक चलेगी।
पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
संभागायुक्त ने किया विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा
लिए जा रहे आवेदन प्रक्रिया का किया अवलोकन
सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेन्द्र दुग्गा जिले में सुशासन तिहार के क्रियान्वयन की जानकारी लेने विकासखंड वाड्रफनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रघुनाथनगर, बलंगी, बेबदी, कर्री तुंगवा, कमलपुर एवं लोधी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से लिए जा रहे आवेदनों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को आवेदन देने के लिए किसी प्रकार का परेशानी न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।
उन्होंने आवेदनों देने आए आमजनों से बातचीत की। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपनी मांगों और आवेदन प्रस्तुत करने को कहा। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सुशासन तिहार का प्रभावी प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि लोग इस तिहार के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें।
गौरतलब है कि जिले में ग्राम पंचायतों के अलावा कलेक्ट्रेट, जनपद और तहसील कार्यालयों में भी समाधान पेटी लगाए गए हैं। जहां नागरिक आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं। सुशासन तिहार के प्रति जिले वासियों एवं आवेदकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
सुशासन तिहार के दूसरे दिन जिले के सभी नगरीय निकायों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों के आवेदन प्राप्त करने हेतु निर्धारित किए गए स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कटारा ने नगरीय एवं पंचायत स्तर पर सुशासन तिहार 2025 के क्रियान्वयन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों का दायित्व भी सौंपा है।