सड़क के लिए आंदोलन को हुए 15 घंटे: कहा- जब तक नहीं सुधरेगी सड़क खत्म नहीं होगा विरोध प्रदर्शन, 200 लोग आज भी धरना में बैठे

बदहाल सड़क को सुधरवाने की मांग को लेकर आंदोलन में काफी संख्या में महिलाएं भी हो रही शामिल
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के खम्हरिया में महिलाएं व पुरूष मिलाकर करीब 200 लोग आंदोलन कर रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन मिलुपारा से लेकर हुंकराडीपा चौक तक सड़क सुधार की मांग को लेकर है। ग्रामीणों का आंदोलन बुधवार से शुरू हुआ और दूसरे दिन भी ग्रामीण यहां विरोध

आंदोलन स्थल पर खम्हरिया गांव की महिलाओं ने आवंला पूजा किया
आवंला पूजा भी आंदोलन स्थल पर किए ग्रामीणों का कहना है कि हर साल आज की तारीख को गांव की महिलाएं व पुरूष आंवला की पूजा करने जाते हैं, लेकिन इस बार सड़क के लिए आंदोलन करने की वजह से यहीं पर महिलाएं आंवला की पूजा अर्चना किए। इसके अलावा दोपहर के समय भी कोई अपने घर खाना खाने तक नहीं गया और आंदोलन स्थल पर ही ग्रामीण खाना बनाकर खा रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा अपने घर से राशन व सब्जी लाकर यहीं खाना बनाते हैं।

आंदोलन को सफल बनाने के लिए दोपहर में खाना खाने घर नहीं जा रहे, बल्कि यहां खाना बना रहे
200 लोग आंदोलन में बैठे हैं गांव के मुकुंद बेहरा ने बताया कि आज सभी आंदोलन कर रहे हैं वे खम्हरिया गांव के ग्रामीण हैं और इसमें महिला पुरूष मिलाकर लगभग 200 लोग शामिल हुए हैं। सभी की एक ही मांग है कि सड़क का मरम्मत हो जाए और उनका कहना है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, यह आंदोलन जारी रहेगा।

खम्हरिया के सप्ताहिक बाजार में बैठकर ग्रामीण सड़क के लिए कर रहे आंदोलन
रात में निकल गई सभी भारी वाहनें गांव के कार्तिक राम चौधरी ने बताया कि कल दोनों ओर से आने वाली भारी वाहनों को रोका गया था, लेकिन जब ग्रामीण रात में घर गए, तो वे गाड़िया निकल गई और आज इस रोड पर कोई भारी वाहन नहीं चल रहा है। सड़क काफी बदहाल हो चुका है और इसके कारण तकरीबन 8-10 गांव के लोग परेशान हैं। पहले भी आंदोलन किया गया था, तब आश्वसन दिया गया था, पर अब तक रोड का मरम्मत नहीं करा सके।