छत्तीसगढ़रायगढ़

रामानुजगंज थाना क्षेत्र में बिना वैध अनुमति के रह रहे 09 संदिग्धों पर की गई कानूनी कार्यवाही

छत्तीसगढ़ झारखंड का सरहदी थाना रामानुजगंज में संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रामानुजगंज पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भापुसे) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी व अनुविभागीय अधिकारी श्री याक़ूब मेनन के निर्देशन में थाना प्रभारी रामानुजगंज निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर विशेष टीमों का गठन कर थाना रामानुजगंज क्षेत्र में सघन चेकिंग कार्यवाही की गई।

अभियान के दौरान थाना रामानुजगंज क्षेत्र में बिना वैध अनुमति के रह रहे *09 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। जांच में इन व्यक्तियों के पास निवास से संबंधित किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस ने इनके खिलाफ BNSS की धारा 128 के तहत कार्यवाही कर सभी को दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बाहरी व्यक्तियों को चिन्हित कर क्षेत्र से बाहर करना और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना है। साथ ही मकान मालिकों, ढाबा संचालकों, होटलों, और धर्मशाला प्रबंधकों को कड़ी चेतावनी दिया गया है कि यदि कोई व्यक्ति उनके यहां निवास कर रहा है तो उसकी पूरी जानकारी तुरंत थाना रामानुजगंज क़ो दें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

रामानुजगंज पुलिस ने आम जनता से अपील की गई है कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति बिना अनुमति के निवास कर रहा हो या किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त हो, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

यह कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में थाना रामानुजगंज से उप निरीक्षक गजपति मिर्रे सहायक उप निरीक्षक अतुल दुबे, शिव शरण पैकरा प्रधान आरक्षक मायापति, नारायण ,अजेश, राजवाड़े आरक्षक जगमोहन, नागेश्वर, कैलाश, श्यामलाल, संदीप व समस्त स्टाप उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button