अवैध मुरूम उत्खनन कर रहे जेसीबी ट्रेक्टर वाहनों को पुसौर नायब तहसीलदार ने पकड़ा
पुसौर – प्रशासन व पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में खनिज पदार्थों का अवैध उत्खनन और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। माफिया बेखौफ होकर अवैध मुरूम उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं। का ऐसा ही मामला जिले रायगढ़ जिले के पुसौर तहसील में सामने आया है।
जहां पर सूचना मिलने के बाद रायगढ़ कलेक्टर, एसीडीएम के निर्देशानुसार पुसौर नायब तहसीलदार ने छापामार कार्रवाई की। अवैध मुरूम उत्खनन और परिवहन में लगे वाहनों को जप्त कर थाना में खड़ा कराया गया है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 23/06/2024 को ग्राम-लोहरसिहं के लिंजिर रोड पर औचित निरीक्षण के दौरान लाल यादव के भूमि पर जे. सी. बी. क्रमांक CG-13-AV-6500 के द्वारा अवैध उत्खन्न किया जा रहा था. उक्त मुरूम को ट्रेक्टर क्रमाक -C G -13-AB 9500 वाहन चालक गुड्डू सिदार के द्वारा राजेश अग्रवाल के भूमि मे मुरूम डाला जा रहा था.
नायब तहसीलदार पुसौर के द्वारा मुरूम उत्खनन करने की अनुमति की दस्तावेज मांग करने पर मुरूम उत्खनन कर्ता मौके पर अनुमति संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नही करने के स्थिति में पुसौर नायब तहसीलदार पंकज मिश्रा जप्त कर जेसीबी व ट्रेक्टर को पुसौर पुलिस के हिरासत सौंप दिया है।