छत्तीसगढ़

सचिव सह आयुक्त आबकारी विभाग श्रीमती आर शंगीता ने ली संभाग स्तरीय बैठक

Advertisement

जिलों को राजस्व लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देश, आबकारी एवं पुलिस की टीम समन्वय के साथ सुरक्षा, निगरानी और गश्त का काम करें

सचिव सह आबकारी आयुक्त श्रीमती आर शंगीता ने बुधवार को एमडी श्री श्याम धावड़े के साथ सरगुजा कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में संभाग स्तरीय बैठक ली जिसमें सरगुजा, बलरामपुर, और सूरजपुर जिले के कलेक्टर, एसपी एवं आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। बैठक में सचिव सह आयुक्त श्रीमती शंगीता ने कहा कि शासन के एक साल पूरे हो रहे हैं और इन महीनों में लगातार विभाग के कामों की समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि जिले राजस्व लक्ष्य प्राप्ति हेतु बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस बैठक की मंशा यह भी है कि फील्ड में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद कर फील्ड पर जो भी कमियां आ रही हों, उनसे अवगत होकर सुधार किया जा सके। उन्होंने आबकारी विभाग द्वारा तैयार मनपसंद एप के प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने कहा कि आबकारी एवं पुलिस की टीम आपसी समन्वय के साथ काम करें। मदिरा दुकानों के निकट सुरक्षा और क्षेत्रों में गश्त लगातार होती रहे। आबकारी विभाग से दुकानों के प्रभारी अधिकारी लगातार निरीक्षण करें और प्रति दिन की बिक्री पर निगरानी रखें। मदिरा दुकानों में दुकानदार लोगों से बेहतर व्यवहार रखें, किसी की भी लापरवाही से राजस्व में नुकसान ना हो। अवैध मदिरा ना बने और ना बिक्री हो। उन्होंने कहा कि बाहर से परिवहन होकर आने वाली मदिरा पर निगरानी रखें, जिले की सीमा पर बनी जांच चौकियों का भी रोस्टर बनाकर निरीक्षण करें।

सचिव सह आयुक्त ने बैठक में सभी मदिरा दुकानों में शत प्रतिशत सीसीटीवी क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मदिरा दुकानों में अहाता की व्यवस्था और उनमें अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाए जाने पर भी विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने विदेशी और देशी मदिरा के नियमानुसार स्टॉक उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी यूनिफॉर्म और आईडी के महत्व को समझें और इसका पालन करें। उन्होंने वर्तमान में संचालित आधार आधारित उपस्थिति पत्रक की जानकारी भी दी।

बैठक में उन्होंने कहा कि मैन पावर के द्वारा नियुक्त कर्मियों के उपस्थिति के संबंध में शासन द्वारा ध्यान रखा जा रहा है। जिलों में अधिकारी सभी मदिरा दुकानों में मैन पावर का परीक्षण करें और आवश्यकता अनुरूप युक्तियुक्तकरण करें। सभी दुकानदारों को निर्देशित करें कि ट्रांसपोर्टर से माल लेने के दौरान ही जांच कर ली जाए जिससे तत्काल ही किसी तरह का नुकसान होने पर जानकारी मिल सके। इसी तरह उन्होंने तीनों जिलों से आए आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से सीधे संवाद कर फील्ड पर उनकी समस्याओं को जाना और तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर सरगुजा श्री विलास भोसकर, कलेक्टर बलरामपुर रामानुजगंज श्री राजेंद्र कटारा, कलेक्टर सूरजपुर श्री एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार, और पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर सहित अपर आयुक्त आबकारी मुख्यालय श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री राकेश मण्डावी, उपायुक्त आबकारी श्री पी. एल. साहू, संभागीय उपायुक्त आबकारी सरगुजा संभाग उड़नदस्ता श्री विजय सेन शर्मा, सहायक आयुक्त आबकारी सरगुजा संभाग उड़नदस्ता श्री विकास गोस्वामी, जिला आबकारी अधिकारी सरगुजा श्री एल. के गायकवाड़, जिला आबकारी अधिकारी सूरजपुर श्री इन्द्राबली मार्कण्डेय और जिला आबकारी अधिकारी बलरामपुर श्री एम. के. सुर्यवंशी सहित मैनपावर, सिक्योरिटी, कैश कलेक्शन, परिवहन कर्ता, ऑडिट, एवं बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button