पवित्र पूर्णिमा के दिन ओडिशा के आराध्य देव प्रभु जगन्नाथ के साभी मंदिरों में देव स्नान का कार्यक्रम विधिवत् संपन्न हुआ ।
इसीक्रम में महाप्रभु भगवान जगन्नाथ के राजगांगपुर में कूम्भारकेला स्थित पुरातन मंदिर ,
लीपलोई स्थित मंदिर, राउरकेला के सेक्टर तीन,समेत आसपास के अंचलों में स्थित सभी छोटे बड़े मंदिरों में महाप्रभु भगवान जगन्नाथ,भाई बलराम और बहन सुभद्रा को देव स्नान कराया गया।