पंचायत सचिव की दादागिरी मुख्य आवाजाही वाले सीसी रोड को तोड़वा कर सेप्टीक टैक के लिए खोद डाला गड्ढा

छत्तीसगढ़ -मरवाही चर्चाओं में बना रहने वाला जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत धनौरा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहा एक पंचायत सचिव बीरबल प्रजापति अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी से अनुमति लिए बिना ही वर्षों पहले बने हुए सीसी रोड को तोड़वा कर अपने निजी स्वार्थ के लिए सेप्टीकटैक का बड़ा सा गड्ढा खुदवा डाला । जिससे आमजन को आवाजाही में समस्या हो गई। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम के सरपंच को दिया। लोगो की बातों को गंभीरता से लेते हुए सरपंच ने उपसरपंच और पंच के साथ मिलकर मौके में पहुंच कर जमकर विरोध किया और तहसीलदार मरवाही के द्वारा की जा रही कार्यवाही से डरकर दादागिरी करने वाले सचिव ने गड्ढे को पाट दिया । लेकिन शासन द्वारा बनवाया गया सीसी रोड़ की जो क्षति हुई है उसमें अबतक ढलाई नहीं हुआ है।


शायद दादागिरी करने वाले सचिव को माहौल ठण्डा होने का इतंजार होगा और रातोरात सेफ्टिक टैंक बनवाने का विचार तो नहीं
जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने सरपंच के साथ मिलकर मरवाही थाना में किया गया था लेकिन मरवाही थाना से संतोष जनक और उचित कार्यवाही नहीं किए जाने पर लोगों ने पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया है।

जानकारी के अनुसार दादागिरी का आलम इतना बढ़ गया कि सचिव ही नहीं उसका पुत्र कन्हैया प्रजापति भी मोहल्ले में अश्लील गाली गलौज के साथ साथ शिक्षक धनपत प्रजापति को जान से मारने की धमकी भी देता है
इस प्रकार के कृत्य करने वाले और आपराधिक मनसा रखने वाले लोगों पर गंभीरता से प्रशासन तत्काल कार्यवाही करने में क्यों असक्षम हो जाती है ?
शिकायत के बावजूद भी ढीला शाही रवैया ही एक नए अपराध को जन्म देता है।
क्या कोई अप्रिय घटना घटित हो जाने के बाद ही प्रशासन की नींद खुलेगी ?
गौरतलब वाली बात होगी लोगो ने जो उम्मीद पुलिस कप्तान के ऊपर जताया है ओ कबतक पूरा होगा
या फिर दादागिरी करने वाले सचिव और उसके पुत्र को संरक्षित करते हुए लीपापोती करने में लग जाएगा ।





