छत्तीसगढ़

शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चलाने पर कोरिया पुलिस ने वाहन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisement

कोरिया पुलिस की तत्कालिक कार्रवाई और सतर्कता से अप्रिय घटना होने से टली

आज दिनांक 5 दिसंबर 2024 को, दोपहर 1:30 बजे, ग्राम खरवत (ऊपर पारा), थाना चरचा, जिला कोरिया के निवासी शेर सिंह पिता मान साय राजवाड़े (उम्र 35 वर्ष) ने शराब के नशे में लापरवाहीपूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए एक दुर्घटना को अंजाम दिया, जिसमे उसकी बोलेरो वाहन (क्रमांक CG 16 CF 6668) ने स्वामी आत्मानंद स्कूल, खरवत के अहाते की दीवार को जोरदार ठोकर मारकर तोड़ दिया।

घटना के समय स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों का लंच ब्रेक चल रहा था। सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, स्कूल की दीवार को भारी नुकसान पहुंचा, जिसका अनुमानित मूल्य ₹50,000 है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही चरचा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी शेर सिंह को वाहन सहित हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी चरचा ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार को दी, एसपी कोरिया द्वारा तत्काल उक्त आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर कोरिया पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें शराब के नशे की पुष्टि हुई। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281 एवं मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 और 185 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कोरिया पुलिस की तत्कालिक कार्रवाई और सतर्कता से किसी भी अप्रिय घटना को टालने में सफलता मिली है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button