छत्तीसगढ़
सेवा पर्व के अवसर पर सुंदरगढ़ में जिला स्तरीय मैराथन

सुंदरगढ़, 21/09/25: सेवा पर्व (17 सितंबर-2 अक्टूबर) के अवसर पर आज सुंदरगढ़ जिला खेल विभाग द्वारा जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया गया।
मैराथन विकास भवन परिसर से शुरू होकर लुहुराधीपा नए बस स्टैंड पर समाप्त हुई। मैराथन को अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री सूरज पटनायक और जिला खेल अधिकारी श्री तेज कुमार खेस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मैराथन में भवानीपुर खेल छात्रावास, साई छात्रावास, सेंट मैरी हाई स्कूल, बीएस हाई स्कूल, राजकीय महिला महाविद्यालय और राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित कुल 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके साथ ही खेल परिसर (भवानी भवन खेल मैदान) के सभी कर्मचारियों और प्रशिक्षकों, तथा जिला खेल विभाग के अधिकारियों और प्रशिक्षकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।





