छत्तीसगढ़
मंगलवार-बुधवार से मौसम साफ होने की संभावना: छत्तीसगढ़ में आज कई जगहों पर बारिश, दिन में मौसम रहेगा ठंडा

प्रदेश में रविवार को कई जगहों पर बारिश के हालात बनेंगे। सभी संभागों के कुछ-कुछ जिलों में हल्की से मध्मम बारिश होगी। दिन का मौसम सभी जगहों पर ठंडा रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से कम होगा और रात का पारा सामान्य से अधिक रहेगा।
उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम (तेज हवा की एक पट्टी) और पश्चिमी विक्षोभ के कारण समुद्र से नमी आ रही है। इस वजह से राज्य के ज्यादातर जगहों पर मौसम ठंडा बना हुआ है। रविवार को नमी बढ़ने के कारण सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में बारिश और बादल के हालात बनेंगे। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।
गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। इस वजह से दिन में मौसम पूरी तरह ठंडा रहेगा। दिन का तापमान भी ज्यादा नहीं चढ़ पाएगा। इसके सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। दूसरी तरफ रात का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। शनिवार को भी मौसम लगभग ठंडा रहा। दिन में हल्के बादल रहे। अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री के बीच रहा। तापमान सामान्य से कम रिकार्ड किया गया।