छत्तीसगढ़

चेतक शोरूम से चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया सामान कैमरा सेट, डीवीआर, 02 नग टीवी, 01 नग नया चेतक स्कूटी किया गया बरामद

आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपी के विरुद्ध की जा रही लगातार सख़्ती से कार्यवाही

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दीपक कुमार अग्रवाल साकिन कुंडला सिटी थाना कोतवाली अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 18/01/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी एम.जी. रोड SBI सीटी ब्रांच के बगल में चेतक स्कूटी शो रूम का संचालन करता हैं,

कि प्रार्थी प्रतिदिन की तरह दिनाक 17/01/25 के रात करीब 8.00 बजे शो रूम बंद कर अपने घर चले गये, जो अगले दिन 18/01/25 के सुबह शो रूम आकर दुकान खोलकर देखा कि शो रूम का सारा सामान तितर बितर था,

देखने पर पता चला कि कोई अज्ञात चोर बगल के निर्माणाधीन मकान के ऊपर चढ़कर शो रूम के अंदर घुसकर शोरूम में लगे 11 नग CCTV कैमरा, कैमरे का DBR, कैमरे का 3 नग POE. एक नग EPBX, Wi Fi राउटर नग, टीवी 02 नग. टूल्स पाना, स्पेयर पार्टस एवं एक नई चेतक स्कूटी काले रंग का एवं दराज में रखा नगद 2540/- रुपये को शो रूम के पीछे वर्कशाप में लगे शटर के ताला को तोड़कर चोरी कर ले गया एवं बाहर से दुसरा ताला लगा दिया है।

इससे पूर्व दिनाक 31/12/24 को रात्रि में भी कोई अजात चोर छत के कमरे मे लगे एस्बेस्टर शीट को तोडकर दराज से 15000 रु. नगद चोरी कर ले गये थे, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 52/25 धारा 331(4), 305 बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक संदेही स्कूटी बेचने की फिराक मे घूम रहा हुआ हैं, उपरोक्त संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम *आकाश अग्रवाल उम्र 30 वर्ष साकिन ब्रम्ह रोड़ शीतला वार्ड थाना कोतवाली अम्बिकापुर हाल मुकाम बौरीपारा अम्बिकापुर* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध के पूछताछ किये जाने पर शोरूम से दोनों बार चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया सामान कैमरा सेट, डीवीआर, 02 नग टीवी, 01 नग नया चेतक स्कूटी बरामद किया गया हैं, आरोपी नगद रकम कों खाने पीने मे खर्च होना बताया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक गणेश कदम, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, आनंद गुप्ता, अमित विश्वकर्मा बृजेश राय, अतुल सिंह, देवेंद्र पाठक सक्रिय रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button