छत्तीसगढ़
संविधान दिवस पर प्रस्तावना का किया गया सामूहिक वाचन
बलरामपुर, संयुक्त जिला कार्यालय भवन में 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा भारत के संविधान का सामूहिक वाचन किया गया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे।
भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया था। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता ने प्रातः 11.00 बजे कार्यालय परिसर में स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन करवाया।
संविधान दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया।