सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी, मामले मे 01 आरोपी किया गया गिरफ्तार
थाना मणीपुर पुलिस द्वारा मामले मे की गई सख्त कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 650 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 08 हजार रुपये किया गया बरामद
सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 17/11/24 कों थाना मणीपुर पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम केशवपुर बाजार के पास पानी टंकी के पीछे एक व्यक्ति अपने पास झोले मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहा हैं,सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौक़े पर पहुंचकर देखा गया जो ग्राम केशवपुर बाजार के पास पानी टंकी के पीछे संदेही लुकने छिपने का प्रयास कर रहा था, पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया।
पुलिस टीम द्वारा संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम *कुलपति दास उम्र 50 वर्ष साकिन साकिन बरगीडीह थाना लुन्ड्रा हाल मुकाम केशवपुर थाना मणीपुर* का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा संदेही कुलपति दास से झोला मे रखे सामान के बारे मे पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा संतोषप्रद जवाब नही दिया गया, पुलिस टीम द्वारा संदेही के कब्जे मे रखे झोला की तलाशी लेने पर टिफ़िन डिब्बा मे 50 पुड़िया गांजा कुल 650 ग्राम कुल किमती लगभग 8000/- रुपये बरामद किया गया, आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए रखना स्वीकार किया गया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 354/24 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, महेश्वर सिंह, पीतांबर सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, कुश सोनी, अरविन्द सिंह, घनश्याम राजवाड़े, सैनिक दिनेश यादव सक्रिय रहे।