देश विदेश

बाढ़ और सुखाड़ से स्थायी समाधान की मांग को लेकर किसानों का हिलसा में धरना

हिलसा (नालंदा)। बाढ़ और सुखाड़ की समस्या का स्थायी समाधान निकालने, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी सुनिश्चित करने और फसल खरीद के लिए मंडी व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले 17 जनवरी 2025 को हिलसा अनुमंडल मुख्यालय पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। इस धरने की अध्यक्षता महासभा के जिला कमिटी सदस्य बाखोरी प्रसाद ने की, जिसमें सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।

धरना को संबोधित करते हुए किसान महासभा के राज्य सह-सचिव राजेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण बिहार की खेती घाटे का सौदा बन चुकी है। सीमांत किसान खेती से विमुख हो रहे हैं, जबकि राज्य की कृषि व्यवस्था लघु और बटाईदार किसानों के भरोसे चल रही है। बावजूद इसके, सरकार अब तक किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने में नाकाम रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और मंडी व्यवस्था लागू करने की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।

किसान संगठन के जिला अध्यक्ष मुनीलाल यादव ने हिलसा अनुमंडल में बाढ़ और सुखाड़ की समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि सिंचाई के सरकारी नलकूप बंद पड़े हैं, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि फल्गु बराज तो बना दिया गया, लेकिन मुहाने नदी का मुंह बंद होने के कारण हिलसा अनुमंडल का पूर्वी क्षेत्र सूखे की मार झेल रहा है, जबकि पश्चिमी क्षेत्र बाढ़ से तबाह हो रहा है। उन्होंने सरकार से मुहाने नदी का मुंह अविलंब खुलवाने की मांग की।

किसान महासभा के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार यादव ने कहा कि राज्य के 70% किसान बटाईदार और पट्टे पर खेती करने वाले हैं, लेकिन सरकार उन्हें पंजीकृत नहीं कर रही। इसके चलते बटाईदार किसानों को गैर-रैयत बताकर उनकी मेहनत और कमाई लूटी जा रही है। उन्होंने बटाईदार किसानों को पंजीकृत कर सभी सरकारी सुविधाएं देने की मांग की।

धरना में मौजूद किसान नेताओं ने घोषणा की कि 9 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में ‘बदलो बिहार महाजुटान रैली’ आयोजित की जाएगी, जिसमें हजारों किसान भाग लेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार किसानों और बटाईदार किसानों की मांगें नहीं मानती, तो 2025 के विधानसभा चुनाव में किसान एकजुट होकर सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे।

इस धरने को माले के प्रखंड सचिव अरुण यादव, शिव शंकर प्रसाद, प्रमोद यादव, जनार्दन प्रसाद, मोहम्मद इरफान, डॉ. नरेश प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, जयप्रकाश पासवान, रविंद्र पासवान और चुन्नू चंद्रवंशी सहित कई किसान नेताओं ने संबोधित किया।

– दिनेश कुमार यादव
प्रखंड सचिव, किसान महासभा, हिलसा (नालंदा)

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button