
लैलूंगा :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कि आदर्श आचार संहिता पूरे प्रदेश में लागु होते ही पंचायत चुनाव कि सरगर्मियाँ तेज हो चुकी है । सभी राजनीतिक दलों के समक्ष समर्थक अपने – अपने ढंग से पहुंच बनाने कि जुगत में लगे हुए हैं । वहीं कई संगठन के लोग अपने – अपने लोगों को चुनावी समर के इस दौड़ में चुनाव मैदान में उतारने के लिए दावेदारों कि तलाश में हैं । तो इसी कड़ी में इस बार के पंचायत चुनाव में जनपद सदस्य कि सीट के लिए प्रेस क्लब लैलूंगा के दो पत्रकार चुनाव लड़ सकते हैं । वहीं अपने आप में त्रिस्तरीय पंचायत चुनवा के लिए एक अलग ही छाप छोड़ सकते हैं । अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं उसमें और अबकी बार के चुनाव में कुछ दिलचस्प नजारा देखने को मिल सकता है । वहीं आपको बता दें कि जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 पाकरगाँव, कुपाकानी, रूडूकेला क्षेत्र से अनारक्षित मुक्त सीट से वर्तमान प्रेस क्लब अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवाल एवं जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 05 कोड़ासियाँ, भेड़ीमुड़ा (अ.) अनुसूचित जन जाति मुक्त सीट से तेज तर्रार वरिष्ठ पत्रकार पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार भगत उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे । जिसके लिए प्रेस क्लब लैलूंगा का दिनांक 22 जनवरी 2025 दिन बुधवार को लैलूंगा में पत्रकारों कि चुनावी रणनीति को लेकर विशेष बैठक किया गया है । जहाँ कई अहम मुद्दे पर फैसला लिया गया है । जैसे कि साधन – संशासन एवं प्रचार – प्रसार हेतु चुनावी सामग्रियों के व्यवस्था के लिए विचार विमर्श कर चर्चा किया गया । वहीं प्रेस क्लब लैलूंगा के दो दिग्गज पत्रकारों के चुनाव मैदान में उतारे जाने कि भनक लगते ही अवसर वादी नेताओं के माथे पर चिंता कि लकीरें स्पष्ट दिखाई देने लगी है । तो वहीं कुछ नेताओं ने तो रूपये के दम पर चुनाव जीते जाने कि गीदड़ भभकी देने से गुरेज नही कर रहे हैं, यह तो खैर आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने पर ही पता चल सकेगा कि किसका रूपया कितना काम आ सकता है । रही बात कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास कि तो जितना विकास पूर्व में कभी नही हुआ होगा उतना विकास कार्य पत्रकारों के जनप्रतिनिधि चुने जाने से हो सकता है । सीधी सी बात है कि पत्रकार देश के चौथे स्तम्भ माने जाते है यदि उनके हाथों में क्षेत्र कि कमान सौंपी जाती है तो निश्चित ही विकास कि बागडोर बहुत अच्छे से संभल सकती है । जैसे कि जो विकास कार्य को पूर्व में कई जनपद सदस्य हुए होंगे फिर भी बिजली, सड़क, पानी, जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग आए दिन तरसते रहते हैं । यह स्थिती सायद अब नही देखना पड़ेगा, क्योंकि पत्रकार समाज का आईना होता है और एक पत्रकार को अच्छे से शासन तथा प्रशासन को आईना दिखाना बखूबी आता है । इस लिहाज से यदि पत्रकारों ऊपर क्षेत्र कि जनता का विश्वास करके चुनाव जीताकर जनपद पंचायत कि सदस्य पद पर शुसोभित करती है तो निश्चित ही क्षेत्र कि कायाकल्प होने से कोई नही रोक सकता ।