अवैध देशी पिस्टल लेकर मोटरसायकल से घूम रहे 02 युवकों पर सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, दोनों आरोपी किये गये गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर की गई धरपकड़
आरोपियों के कब्जे से 01 नग अवैध देशी पिस्टल, घटना मे प्रयुक्त एच. एफ. डीलक्स मोटरसायकल किया गया बरामद
आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही सख़्ती से कार्यवाही
आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम के मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना कोतवाली पुलिस टीम कों दिनांक 13/11/24 कों जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि अभिषेक शर्मा एवं सचिन प्रतापपुरी एच. एफ.डीलक्स मोटरसायकल मे बैठ कर अवैध देशी पिस्टल लेकर ग्राम सोनपुर मे घूम रहे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौक़े पर पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताये हुए स्थान सोनपुर स्कूल तिराहा मे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी किया गया जो रनपुर स्कूल तिराहा बस्ती तरफ से मोटरसायकल से 02 संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए जिन्हे रोककर पूछताछ किये जाने पर अपना नाम (01) अभिषेक शर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन मगरढोढ़ा शिकारी रोड़ बौरीपारा अम्बिकापुर (02) सचिन प्रतापपुरी उम्र 19 वर्ष साकिन शिव मंदिर के पास मगरढोढ़ा शिकारी रोड़ बौरिपारा अम्बिकापुर का होना बताये, संदेहियो से पूछताछ किये जाने पर संतोषप्रद जवाब नही दिया गया, संदेहियो से कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर अभिषेक शर्मा द्वारा अपने कमर मे रखा अवैध देशी पिस्टल निकाल कर पेश किया गया
एवं घटना मे प्रयुक्त एच. एफ. डीलक्स मोटरसायकल आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किये जाने के उद्देश्य से अवैध देशी पिस्टल रखकर मोटरसायकल मे घुमना स्वीकार किया गया, अवैध देशी पिस्टल के बारे मे पूछताछ किये जाने पर कोई वैधानिक दस्तावेज नही होना बताया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 810/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक विवेक राय, शिव राजवाड़े, मंटूलाल गुप्ता सक्रिय रहे।