छत्तीसगढ़

कोरबा जिला में पाचों विकासखंड के शिक्षक 11 को मुख्यमंत्री के नाम सोंपेंगे ज्ञापन

Advertisement
Advertisement

कटघोरा ब्लॉक संयोजक  नन्द किशोर साहू ने बताया कि प्रदेश के एलबी संवर्ग के शिक्षक अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर 11 नवंबर को पांचो विकासखंड मुख्यालय में  छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर लामबंद होकर मोदी की गारंटी लागू करने की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्गों को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान किया जाए।इसके साथ ही समतुल्य वेतन में 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे।

छ.ग.शिक्षक संघर्ष मोर्चा कोरबा के प्रमोद सिंह राजपूत, मनोज चौबे, राजेंद्र नायक, नरेंद्र चंद्रा, उपेंद्र राठौर, रामशेखर पाण्डेय, नागेंद्र मरावी, सुनील देवांगन, प्रदीप जायसवाल, बाबूलाल बरेठ, महेंद्र निषाद, बुद्धेश्वर सोनवानी, राधे मोहन तिवारी, अनिल भट्टपहरे, श्रीमती मधुलिका दूबे, निर्मला शर्मा, गरिमा मिश्रा, माया देवी, मंजूषा नायर, सत्य प्रकाश खांडेकर, खुलेश्वर भारद्वाज, मनोज लोहानी, शंकर लाल भार्गव, संतोष देवांगन, हरिशंकर पटेल, धीरेंद्र प्रजापति, रवि चन्द्रा,

ललित पटेल, टेकराम जनार्दन, रमेश जांगड़े, ओमप्रकाश खाण्डे, शिशुपाल प्रभाकर, सुरेश जोशी, बहोरिक साण्डे, शिरीष सराफ, महेंद्र राठौर, अजय पटेल, आशा शर्मा, आरती तिवारी, वर्षा शर्मा, अलका वर्मा, किरण श्रीवास, अशोक भारद्वाज, संतोष साहू, सोनी साहू, जय कमल, प्रताप राजपूत, संतोष यादव, शिव शंकर पटेल, उमाशंकर यादव, कन्हैया यादव, देवेंद्र पाल कंवर और अश्वनी जायसवाल ने बताया कि शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा दो माह का चरणबद्ध आंदोलन पूर्व सेवा गणना मिशन अभियान में तय किया गया है।

जिसके तहत आंदोलन के पहले चरण में 2 अक्टूबर को राज्य की राजधानी रायपुर में ज्ञापन दिया गया दूसरे चरण में 24 अक्टूबर को शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन और रैली निकालकर शासन का ध्यान शिक्षकों के लंबित मांग की ओर आकर्षित कराया गया। इसी कड़ी में 1 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के पर्व पर प्रदेश भर के शिक्षक पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर अपने अधिकार की मांग करने का अनोखा प्रदर्शन किए।

अब 11 नवंबर को जिला के सभी विकासखण्डों में मान. मुख्यमंत्री विष्णु देव के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।इसके बाद 12 से 24 नवंबर के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर मंत्री, सांसद, विधायक और जिला व जनपद के जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौपा जाएगा 25 नवंबर को राजधानी रायपुर में इंद्रावती से महानदी भवन मुख्यालय तक पैदल मार्च कर मांग पत्र देंगे।

जिसमें प्रमुख मांग-
मोदी की गारंटी में वर्णित वेतन विसंगति दूर करने की मांग।

संविलियन पूर्व सेवा गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित कर भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किए जाने की मांग।

क्रमोन्नति हेतु सोना साहू मामले में हाईकोर्ट के निर्णय आधार प्रथम नियुक्ति के आधार पर शिक्षक LB संवर्ग के क्रमोन्नति पात्र समस्त शिक्षकों के लिए जनरल आदेश जारी करने की मांग।

केंद्र के बराबर देय तिथि 1जुलाई 2024 से 3 फीसदी महंगाई भत्ता देने तथा जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्ता के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में करने की मांग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button