थाना भैरमगढ एवं मिरतुर की अलग- अलग कार्यवाही में विस्फोटक के साथ 05.00 लाख की ईनामी मिरतुर एलओएस कमाण्डर सहित 04 माओवादी गिरफ्तार
कब्जे से विस्फोटक, प्रतिबंधित माओवादी संगठन में पाम्पलेट बैनर बरामद
डीआरजी बीजापुर, थाना भैरमगढ, थाना मिरतुर एवं छसबल कैम्प चेरली 15वी वाहिनी ई समवाय की संयुक्त कार्यवाही
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् डीआरजी बीजापुर एवं थाना भैरमगढ़ की अलग अलग कार्यवाही में 03 माओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया ।
केशकुतुल पहाड़ी जंगल से विस्फोटक के साथ 02 माओवादियों को पकड़ा गया 1. बोमड़ा कवासी पिता बदरू उम्र 32 वर्ष निवासी नयापारा केशकुतुल एवं 2. सुक्को कुंजाम पिता मंगू उम्र 30 वर्ष निवासी सुराखाड़ा केशकुतुल पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, माओवादी पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद किया गया ।
बिरियाभूमि के जंगल में अवैध विस्फोटक के साथ महिला माओवादी मिरतुर एलओएस कमाण्डर कुमारी गल्लो वेक्को पिता नडगू उम्र 26 वर्ष निवासी आदवाड़ा थाना जांगला को पकड़ा गया । पकड़े गये महिला माओवादी पर 5.00 लाख का ईनाम घोषित है । जो वर्ष 2016 से सक्रिय है ।
थाना मिरतुर एवं छसबल कैम्प चेरली 15वी वाहिनी ई कंपनी का संयुक्त बल फुलादी, जप्पेमरका की ओर निकली थी । अभियान के दौरान फुलादी एवं जप्पेमरका के मध्य जंगल से झाड़ियो मे लुकते छिपते एक संदिग्ध महिला को पकड़ा गया ।
जिसके कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, पेंसिल सेल, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया । पूछताछ पर महिला द्वारा अपना नाम 1. समीला उईका पिता स्व0 फागू उईका उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी कमकानार थाना गंगालूर पदनाम मिरतुर एलओएस पार्टी सदस्य, वर्ष 2013 से माओवादी संगठन में सक्रिय होना बताई
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना भैरमगढ एवं मिरतुर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।