छत्तीसगढ़
18 जून से खुल रहे है स्कूल, शुरू हो जाएगी पढ़ाई ,भीषण गर्मी में बच्चो के स्वास्थ्य पर पड़ेगा बुरा असर

भीषण गर्मी में जहां हर व्यक्ति परेशान है ,जहां गर्मी से आए दिन बीमारियां हो रही है लोग बीमार पड़ रहे है, गर्म हवाएं,मौसम की आंख मिचौली से लोगो के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है वही कुछ स्कूलों को 18 तारीख से खोला जा रहा है

और इस भयंकर गर्मी में ,बच्चो के लिए ये नुकसानदेह साबित हो सकता है, स्कूलों में सिर्फ एक पंखे के सहारे बच्चे गर्म हवा में बैठेंगे जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ना स्वाभाविक है ,
इतनी तेज और हालत खराब कर देने वाली गर्मी में बच्चो को स्कूल असेंबली ,प्रार्थना करना होगा जो इस वक्त उचित नहीं प्रतीत होता अतः कलेक्टर महोदय से विनती है कि स्कूल खुलने की तारीख को 1 जुलाई से करने की कृपा करें बच्चो के हित में एक निवेदन