
नए सत्र में शिक्षा गुणवत्ता और रोजगारपरक प्रशिक्षण को प्राथमिकता
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के नए कुलपति महादेव कावरे (IAS), आयुक्त रायपुर संभाग ने 5 मार्च 2025 को पदभार ग्रहण किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर राज्यपाल एवं कुलाधिपति को सूचित किया।
नवनियुक्त कुलपति का स्वागत कुलसचिव सुनील कुमार शर्मा (रा.प्र.से.) ने किया। इस अवसर पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें निवर्तमान कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
छात्रों के समग्र विकास पर रहेगा जोर
कुलपति महादेव कावरे ने पदभार ग्रहण करने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया कि अकादमिक व शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया जाए। उन्होंने कहा कि अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की प्रतिभा के निखार एवं समग्र उन्नति के लिए न केवल नियमित अध्यापन, बल्कि व्यवहारिक ज्ञान पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नए कदम
कुलपति ने कुलसचिव को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप पत्रकारिता, मीडिया शिक्षा एवं मीडिया इंडस्ट्रीज के साथ लिंकेज कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि मीडिया शिक्षा को अधिक रोजगारपरक बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
उन्होंने इस विश्वविद्यालय को श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की प्रेरणा से राष्ट्रीय मीडिया गुरुकुल के रूप में प्रतिष्ठित करने का संकल्प दोहराया। साथ ही, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की नीतियां और योजनाएं इस तरह बनाई जाएं कि छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों से आने वाले ओबीसी, एससी, एसटी और गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक लाभ मिले।