हिन्दू वादी नेता कमलदेव गिरी की तृतीय पुण्यतिथि पर शहर में निकला गया कैंडल मार्च,

शहर के बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल,
शौंडिक धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
चक्रधरपुर। बुधवार को दिवंगत हिन्दू वादी नेता कमलदेव गिरी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप एक विशेष कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।

यह कैंडल मार्च श्याम नारायण शौंडिक धर्मशाला से प्रारंभ होकर पवन चौक होते हुए भारत भवन घटना स्थल तक पहुँचा।वहां श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर दिवंगत नेता को नमन किया। इसके बाद यह मार्च सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में जाकर सम्पन्न हुआ।

कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों ने भाग लिया और कमलदेव गिरी के समर्थन में नारे लगाते हुए दोषियों को फाँसी की सजा की मांग की। कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी अवधेश कुमार दलबदल के साथ मुस्तैद रहे।






