छत्तीसगढ़

बिलासपुर मंडल के 27 स्टेशनों पर यात्री टिकट सुविधा केंद्र (YTSK) हेतु निविदा आमंत्रण

Advertisement

बिलासपुर:- 13 नवम्बर 2025

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को उनके निकटतम स्थान पर शीघ्र, सुलभ एवं सुविधाजनक रूप से रेल यात्रा टिकट (आरक्षित एवं अनारक्षित) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “यात्री टिकट सुविधा केंद्र (YTSK)” योजना लागू की गई है। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और टिकटिंग प्रणाली को अधिक प्रभावशाली एवं गतिशील बनाने हेतु बिलासपुर मंडल के 27 प्रमुख स्टेशनों पर यात्री टिकट सुविधा केंद्र स्थापित किए जाने के लिए निविदा (Tender) आमंत्रित की जा रही है।

इन केंद्रों के माध्यम से रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आरक्षित तथा अनारक्षित दोनों प्रकार के टिकटों का निर्गमन किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत केवल वे अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे जो रेलवे द्वारा अधिकृत रेल एजेंट हैं, जैसे –
• रेल यात्री सेवा एजेंट (RTSA)
• रेलवे टूरिस्ट एजेंट (RTA)
• रीटेल सर्विस प्रोवाइडर (RSP)
• जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (JTBS)
या वे व्यक्ति जिन्हें कम से कम दो वर्ष का रेलवे टिकटिंग का अनुभव हो, चाहे वे पूर्व में कार्यरत रहे हों या वर्तमान में कार्यरत हों।

यात्री टिकट सुविधा केंद्र बिलासपुर मंडल के निम्नलिखित 27 स्टेशनों पर स्थापित किए जाएंगे –
बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, अनूपपुर, कोरबा, शहडोल, अम्बिकापुर, अकलतरा, पेंड्रारोड, उमरिया, अमलाई, बैकुंठपुर रोड, बाराद्वार, बिजुरी, बीरसिंगपुर, विश्रामपुर, ब्रजराजनगर, बुढ़ार, चिरिमिरी, जयरामनगर, जांजगीर-नैला, खरसिया, कोतमा, मनेन्द्रगढ़, सक्ती एवं सूरजपुर रोड।

निविदा से संबंधित प्रमुख तिथियाँ:
• निविदा प्रपत्र उपलब्ध होने की तिथि: 17 नवम्बर 2025 से
• निविदा जमा करने की अंतिम तिथि एवं समय: 09 दिसंबर 2025, प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक
• अनुबंध की अवधि: 03 वर्ष

निविदा दस्तावेज, पात्रता मानदंड एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं, अथवा रेलवे की वेबसाइट www.secr.indianrailways.gov.in से दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button