नव विवाहिता पत्नी की हत्या के बाद पति ने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर की खुदकुशी

लोकेशन – बेमेतरा छ,ग
रिपोर्ट – दुर्गा प्रसाद सेन
परपोडी थाना क्षेत्र के ग्राम पथरी कला में नव विवाहित जोड़े की दर्दनाक विदाई के रिश्तों में संदेह बना काल
मंदिर में हुआ था विवाह युवक करता था मजदूरी
पहले विवाह की तस्वीर फिर मौत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
जिला परपोडी थाना क्षेत्र ग्राम पथरी कला में युवक ने अपनी नव विवाहिता पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है दोनों के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया इस घटना के बाद परिवार सहित गांव में शोक का माहौल है
पकौड़ी थाना से मिली जानकारी के अनुसार साजा ब्लॉक के ग्राम पथरी कला में युवक यशवंत वर्मा ने वापसी विवाद वह बहस के दौरान आवेश में आकर अपनी पत्नी नंदिनी वर्मा की गमछा से गला घोठकर हत्या कर दी घटना को अंजाम देने के कुछ समय बाद युवक ने अपने घर के दर नवागांव खुद के खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है
कि दोनों का विवाह 7 माह पहले हुआ था आरोपी अपनी पत्नी को शुक्रवार की सुबह ससुराल लेकर सुबह अपने ससुराल से अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव के लिए रवाना हुआ था ग्राम पथरी कल आने के बाद दोनों के बीच बहस होने के बाद युवक ने वारदात को कमरे में अंजाम दिया फिर घर का कुछ काम करने के बाद मौका देखकर घर से निकल गया घर में दोनों के अलावा यशवंत की मां प्यारी बाई घर के दूसरे कमरे में थी जिन जिसने वारदात को लेकर स्पष्ट जानकारी पुलिस को दे दी गई ।।





