पुलिस स्मृति दिवस पर कवर्धा एसपी ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजली
शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
कबीरधाम । पुलिस स्मृति दिवस पर कबीरधाम जिले के पुराने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर 21 अक्टूबर को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में जिले के सभी पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए।
समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने 21 अक्टूबर 1959 की घटना का उल्लेख किया, जब लद्दाख में भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा में तैनात तीसरी बटालियन के 21 जवानों की गश्ती टुकड़ी पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला किया था। इस संघर्ष में 10 भारतीय जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। इस वीरता के प्रतीक के रूप में, हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है, जिसमें देशभर के वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि और सम्मान
इस वर्ष के स्मृति दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ के 11 वीर शहीदों समेत देशभर के 216 शहीद जवानों के नाम वाचन किए गए। लास्ट पोस्ट की धुन के साथ, शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनकी शहादत को सम्मानित किया गया। इस मौके पर परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह के नेतृत्व में शहीद जवानों को सलामी दी गई और शोक शस्त्र किया गया।
समारोह में विशेष रूप से वीर शहीद झल्लू प्रसाद नेवले के सुपुत्र जितेंद्र नेवले और शहीद आरक्षक चंद्र सिंह मेरावी की सुपुत्री संगीता मेरावी को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति
इस श्रद्धांजलि समारोह में उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार, प्रतीक चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार चंद्राकर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सतीश धुर्वे, संजय तिवारी, परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह और कबीरधाम पुलिस के अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों की स्मृति में पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया और कर्तव्य पालन में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीरों की याद को संजोया।
इस मौके पर पुलिस स्मारक स्थल पर शहीदों के बलिदान की गाथा को भावपूर्ण तरीके से याद किया गया और उनके आदर्शों को जीवित रखने का संकल्प लिया गया।