सरगुजा के उदयपुर में चंगाई सभा के आड़ में धर्म परिवर्तन, विहिप ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
उदयपुर सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सायर में चंगाई सभा के आड़ में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल चल रहा है।
मामला सामने तब आया जब सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम बनसिंह नेताम के द्वारा पंचायत सचिव कामेश्वर सिंह को रविवार 13/10/2024 को सुबह चंगाई सभा को बंद कराने को चौकीदार को कहा गया जब चौकीदार छन्नू दास के द्वारा डुबला एक्का के घर पर ग्राम सायर में चंगाई सभा किया जा रहा था जिसे चौकीदार के द्वारा बोलकर बंद करने को कहा गया।
जैसे ही ग्राम वासियों को इसकी भनक लगी सूचना विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और अन्य संगठनों को इसकी जानकारी दी गई सूचना मिलने पर तत्काल विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड प्रमुख हरिओम सोनी मौके पर पहुंचे जहां पर चंगाई धर्मसभा बंद हो चुका था संगठनों के साथ केदमा चौकी पहुंचे और प्रखंड में हो रहे मत्तांतरण कर धर्मांतरण करने का जानकारी चौकी प्रभारी को दिया गया।
विश्व हिंदू परिषद संगठन के सदस्यों द्वारा दिनांक 14/10/ 2024 को उदयपुर एसडीएम तहसीलदार थाना प्रभारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौपकर यह अवगत कराया गया है कि प्रखंड उदयपुर के ग्राम शेयर में धर्म विशेष के लोगों द्वारा भोले भाले आदिवासी मझवार एवं कोरवा जनजाति के लोगों को घर-घर बाइबल पुस्तक बांटकर ग्राम सायर के डुबला एक्का के घर में कई महीनो से धर्म सभा कर लोगों को मत्तांतरित कर धर्मांतरित किया जा रहा है ।
राजपुर निवासी दुबला एक्का कोरवा मझवार और अन्य भोले भाले आदिवासियों को अपने जाल में फंसा कर लोगों को पर्लोभन देकर मत्तांतरित कर रहा है तथा उनके जमीन को भी प्रलोभन देकर खरीद ले रहा है जहां पर घर बनाकर धर्म सभा का आयोजन करता है जो हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है तथा आदिवासी भाइयों को बरगलाकर हिंदू देवताओं को छोड़कर चंगाई बनाने में लगा हुआ है तथा उन्हें झांसे में लेकर अंधविश्वास फैला रहा है ग्राम वासियों एवं प्रशासन के सूझबूझ से 13 अक्टूबर 2024 दिन रविवार के फर्जी धर्म सभा को रुकवा दिया गया था।
विश्व हिंदू परिषद उदयपुर के द्वारा डुबला एक्का नाम के व्यक्ति ने लोगों को बरगला कर अंधविश्वास फैला रहा है और आदिवासियों का जमीन हड़प रहा है जिसकी जमीन एवं संपत्ति का जांच कर उचित कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है।