प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की खरीद बिक्री करने वाले आरोपियों पर सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, 116 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन किया गया जप्त
🔷 थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे 02 आरोपियों कों गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
🔷 आरोपी के कब्जे से जप्त प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कुल कीमती लगभग 58000/- रुपये किया गया बरामद।
🔷 आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ई -ऑटो रिक्शा वाहन किया गया जप्त।
🔷 अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध सरगुजा पुलिस का अभियान आगे भी निरंतर रहेगा जारी।
सरगुजा : सरगुजा पुलिस द्वारा प्रतिबंधित मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले संदेहियो/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम के दिनांक 11/10/24 कों थाना कोतवाली पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ऑटो चालक प्रिंस तिवारी अपने साथी रोहित कुमार के साथ मिलकर शहर मे घूम घूम कर प्रतिबंधित इंजेक्शन की बिक्री करते हैं अभी मौलवी बांध मेड़ मे ई ऑटो रिक्शा खड़ी कर प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतज़ार कर रहे हैं, पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौक़े पर रवाना होकर घेराबंदी की गई, जो एक पीले रंग की ई रिक्शा ऑटो वाहन क्रमांक सीजी/15/ई बी/2574 मे 02 संदिग्ध युवक बैठे हुए मिले, संदिग्ध युवकों से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम (01) प्रिंस अर्जेंट शाश्वत तिवारी उम्र उम्र 21 वर्ष साकिन गंगापुर नाला के पास थाना गांधीनगर एवं (02) रोहित कुमार उम्र 24 वर्ष साकिन जमगला तालापारा थाना लखनपुर का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा संदेहियो के कब्जे मे रखे ई ऑटो रिक्शा वाहन की तलाशी लेने पर चालक सीट के निचे रखे हुए बैग की तलाशी लेने पर कुल 116 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कीमती लगभग 58000/- रुपये जप्त किया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ई ऑटो रिक्शा वाहन क्रमांबक सीजी/15/ई बी /2574 जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 706/24 धारा 21 (सी) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, आरक्षक मंटू गुप्ता, शिव राजवाड़े, विवेक राय, रमन मण्डल, नितिन सिन्हा शामिल रहे।