लोकमाता अहिल्या देवी होलकर की त्रिशताब्दी के अवसर पर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के आईटीआई में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में संघ प्रचारक गणेश साहू ने लोकमाता अहिल्या देवी होलकर के जीवनी के विषय में
विस्तृत जानकारी दी इतिहास में व श्रेष्ठ भारत के निर्माण में उनके योगदान को स्मरण किया गया
राजनीतिक सुचिता, न्याय प्रिय शासन प्रणाली, पारदर्शिता, समावेशी विकास, इत्यादि अवधारणा के लिए जानी जाती है।साथ ही उन्होंने जो अपने जीवन मे समर्पण, त्याग व तपस्या से समाज को प्रभावित किया उनके जनकल्याणकारी कार्य, मंदिर निर्माण मंदिरों का जीर्णोद्धार जैसे
महत्वपूर्ण कार्य को उल्लेखित किया।
कार्यक्रम में अहिल्या बाई होलकर त्रिशताब्दी समिति जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के सहसंयोजक अजय चौधरी ने भी लोकमाता अहिल्या देवी होलकर के जीवनी से प्रेरित होकर समाज में बेहतर कार्य करने व राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने की बात कही।
समिति के जिला संयोजक जनार्दन श्रीवास ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
संचालन संस्था के शिक्षक टेकलाल पाटले ने किया
इस दौरान मुख्य वक्ता श्री गणेश साहू,खंड प्रचारक श्री शैलेश सिंह, जिला संयोजक जनार्दन श्रीवास, सहसंयोजक अजय चौधरी,संस्था के प्रभारी प्राचार्य, महादेव सिंह पैकरा, चतुर्वेदी सर, प्रेम सिंह, समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।