
उदयपुर (सरगुजा)। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेमा में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यूकेलिप्टस पेड़ की कटाई के दौरान एक मजदूर के सिर पर भारी टहनी गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पेड़ काटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, ग्राम निमहा निवासी प्रभु राम की जमीन पर यूकेलिप्टस पेड़ों की कटाई का काम चल रहा था। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नया गांव नगला बुजुर्ग निवासी महबूब खान (35 वर्ष), पिता गफूर खान पेड़ काटने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पेड़ की एक भारी टहनी उनके सिर पर गिर गई, जिससे उनका सिर फट गया। साथ ही, पेड़ काटने के लिए इस्तेमाल की जा रही मशीन भी उन्हें लग गई, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम में देरी, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर सरकारी अस्पताल भेजा गया। हालांकि, पुलिस अधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाला स्वीपर मौजूद नहीं था, जिसके चलते प्रक्रिया अब तक नहीं हो पाई है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस हादसे के बाद मजदूरों में रोष है और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।