ईएलएस टीआरएस के सीनियर टेक्नीशियन प्रवीर कुमार मिश्र हुए सेवानिवृत , चक्रधरपुर रेल मंडल के 42 सेवानिवृत रेल कर्मियों को दी गई विदाई

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के 42 सेवानिवृत कर्मचारियों को मंगलवार को महात्मा गांधी सभागार में आयोजित विदाई समारोह में विदाई दी गई। टाटानगर के ईएलएस टीआरएस सीनियर डीईई कार्यालय के सीनियर टेक्नीशियन प्रवीर कुमार मिश्र , राजगंगपुर फिटर 1 प्रफुल्ल कुमार प्रधान, चक्रधरपुर के सीनियर टीजीटी मनोज कुमार पाठक सहित चक्रधरपुर ,राउरकेला, झारसुगुड़ा, टाटानगर, डांगुआपोशी इत्यादि स्टेशनों में कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 42 कर्मचारी 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो गए।
विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मिश्र, एडीएफएम एन बारला, झारसुगुड़ा के कल्याण निरीक्षक डी एस पाढ़ी सहित मंडल के कार्मिक, वित, वेल्फेयर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए एन मिश्र ने कहा कि आज इस वर्ष का अंतिम दिवस है।
मंडल के 42 कर्मचारी अपनी सेवा से मुक्त हो रहे हैं। उन्होंने उनकी कुशल और स्वस्थ्य सेवानिवृत जीवन तथा लंबी उम्र की कामना की। उन्होंने सभी कर्मचारी एवं समारोह में उपस्थित उनके परिवार वर्ग को नववर्ष की शुभकामनाएं देते कहा कि रेलवे कर्मचारी किसी प्रकार की त्रूटि होने पर वे रेलवे अधिकारियों से नि:संकोच सहयोग ले सकते हैं।
उन्होंने कर्मचारियों को उनकी जीवन की कमाई का सदुपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आपकी जीवन भर की मेहनत की कमाई का सदुपयोग करें। उन्होंने रेलवे के द्वारा दी जाने वाली कागजात, सर्विस बुक, पीपीओ, इत्यादिं को सम्भाल कर रखने की बात कही। साथ ही काफी सोच समझ कर इस राशि का निवेश करने को कहा। इस अवसर पर कार्मिक विभाग के अधिकारी राघव एवं कल्याण निरीक्षक झारसुगुड़ा के डीएस पाढ़ी ने भी कर्मचारियों को सेवानिवृति से जुड़ी महत्वपूर्ण सलाह साझा किया।
कर्मचारियों को सर्वप्रथम गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।साथ ही सेवानिवृत से पेंशन के कागजात सहित रेलवे का लोगो लगा बैग देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्मिक विभाग के रंजीत, प्रणब मिश्र, वेल्फेयर विभाग के पंकज कुमार सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।