
गरियाबंद, छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र के कांडसर और नागेश जंगल के बीच सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि दो से तीन और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है।
संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई
इस ऑपरेशन को गरियाबंद ई-30, यंग प्लाटून, सीआरपीएफ और एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। फोर्स ने सोरनामाल जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है।
अब भी जारी है गोलीबारी
सूत्रों के अनुसार, जंगल में रुक-रुक कर दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं और ऑपरेशन को निर्णायक मोड़ पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस ऑपरेशन को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।