कनेक्टिविटी बढ़ने से विकास की रफ्तार होगी तेज- रघुवर दास ,
राज्यपाल रघुवर दास ने हरी झंडी दिखाकर राउरकेला हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को किया रवाना
राउरकेला। कनेक्टिविटी बढ़ने से विकास की रफ्तार में तेजी आयेगी। उक्त बातें ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने कही। वे रविवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला रेलवे स्टेशन पर राउरकेला हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी कनेक्टिविटी बढ़ाने का सदी है। रेलवे के क्षेत्र में हम लोग भॉफ इंजन से शुरु किये थे और आज 52 सेकेंड में हजार किली मीटर रफ्तार पकड़ने वाली स्वदेशी इंजन बना रहे है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने छह ट्रेनों को हरि झंडी दिखायी है। जिसमें दो ट्रेनें ओडिशा को मिली है
उन्होंने कहा कि आज दो ट्रेन मिलने के साथ ही ओडिशा में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या पांच हो गई है। उन्होंने कहा कि ट्रेन खुलने से ओडिशा के लोगों को लाभ मिलेगा। मौके पर केन्द्रीय मंत्री जुएल उरांव, राउरकेला विधायक शारदा नायक, रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती सहित कई मौजूद थे। इस दौरान वे राउरकेला से हावड़ा जाने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वहीं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में राउरकेला हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने किया और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वे रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को पुरस्कृत किया। स्कूल के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर रेल मंडल के ए पी ओ अमरेंद्र नाथ मिश्र, स्टेशन मैनेजर मीना सत्पथी,रेलवे के अन्य अधिकारी सहित भाजपा, आजसू और झा मु मो के नेता उपस्थित थे।